|
शिलांग (मेघालय) – मैं भाजपा में होते हुए भी गोमांस खाता हूं; इस पर मेरी पार्टी को, अर्थात भाजपा को कोई भी आपत्ति नहीं, ऐसा विधान मेघालय भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने एक समाचार वाहिनी को दिए साक्षात्कार में किया । उन्होंने स्पष्ट किया कि, भगवा पार्टी भाजपा ने गोमांस खाने के विषय में कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया है ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी के बयान ने चुनावी हलचल और बढ़ा दी है #BJP #ErnestMawrie https://t.co/AjG5eqqgmc
— AajTak (@aajtak) February 20, 2023
मावरी ने आगे कहा कि, केंद्र में भाजपा की सरकार आने के दिन से किसी भी चर्च पर आक्रमण नहीं हुए । मेघालय में मुख्य रुप से ईसाई पंथ का पालन करने वाले नागरिक अब गोमांसबंदी, नागरिकता पंजीकरण कानून आदि पर भाजपा का समर्थन करने के लिए तैयार हैं । आगामी चुनाव में भाजपा राज्य की सभी ६० सीटों पर उम्मीदवार खडे करने के साथ पार्टी को बडी सफलता मिलेगी ।