इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान पहले ही दिवालिया हो चुका है । हम एक दिवालिया देश में रहते हैं ।
#FitIndiaSuperhitBulletin: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बड़ा बयान.. कहा- 'हम दिवालिया हो नहीं रहे, हो चुके हैं', पाक का जमीर बिका.. अब जमीन बेचेगा!@PreetiNegi_और @spbhattacharya के साथ देखिए, 'फिट इंडिया सुपरहिट बुलेटिन'#Pakistan #PakistanEconomy #PakistanEconomicCrisis pic.twitter.com/BggUlHsqYR
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) February 19, 2023
१. रक्षा मंत्री आसिफ का आरोप है कि इस दिवालियापन के लिए सेना, प्रशासन और राजकीय नेता उत्तरदायी (जिम्मेदार) हैं । कारण यह कि पाकिस्तान में कानून एवं संविधान का पालन नहीं किया जाता । पाकिस्तान को स्थिर होने हेतु अपने पैरों पर खडा होना आवश्यक है ।
२. आसिफ आगे कहते हैं हमारी समस्याओं का समाधान हमारे देश में ही है । आंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास पाकिस्तान की समस्याओं के लिए समाधान नहीं । पिछले ढाई वर्षों में आतंकियों को पाकिस्तान लाया गया, इसके परिणामस्वरूप अब देश में आतंकवादी कार्रवाई हो रही हैं ।