भूकंप पीडितों की सहायता के नाम पर पाकिस्तान की लज्जाजनक कृती !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान का अत्यंत लज्जाजनक कृत्य सामने आया है । तुर्कस्तान द्वारा गत वर्ष बाढ के समय जो सामग्री पाकिस्तान भेजी थी, वही सामग्री पाकिस्तान ने भूकंपग्रस्त तुर्कस्तान को सहायता के लिए वापस भेजी है ।
बेशर्मी की हद पार… तुर्की ने बाढ़ में पाकिस्तान को भेजी थी जो मदद, 'भूकंप राहत' के नाम पर पैक करके भेज दिए वही पैकेट
#TurkeyPakistanNews #TurkeyPakistan https://t.co/v1Z0YXeKgb— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) February 18, 2023
पाकिस्तान से २१ कंटेनर तुर्कस्तान भेजे गए थे । जब वे खोले गए तो ध्यान में आया कि बाढ के समय वह सामग्री तुर्कस्तान ने पाकिस्तान को भेजी थी । इस संदर्भ में वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार शाहिर मंजूर ने दावा किया कि यद्यपि पाकिस्तान द्वारा भेजी गई सामग्री पर पाकिस्तान ने अपना नाम लिखा है, परंतु उस पर ‘तुर्कस्तान द्वारा प्रेमभरी सहायता’ ऐसा लिखा पाया गया है ।
संपादकीय भूमिकाजिसके पास अपने देश के नागरिकों को देने के लिए कुछ नहीं है, वह दूसरों की सहायता करने का ऐसा लज्जाजनक प्रयास कदापि न करे, यही ध्यान में आता है ! पाकिस्तानियों की मानसिकता कैसी है, यही इससे पुन: स्पष्ट हुआ ! |