चीन का सामना करने के लिए अमेरिका और युरोप को भारत की आवश्यकता !

अमेरिका के वरिष्ठ सांसद शूमर का दावा

अमेरिका के वरिष्ठ सांसद शूमर

नई देहली – चीन का सामना करने के लिए अमेरिका और युरोपीय देशों को अब भारत की आवश्यकता है । चीन का मजबूती से मुकाबला करने की भारत में क्षमता है, ऐसा विधान अमेरिका के वरिष्ठ सांसद शूमर ने किया । वे म्युनिच के सुरक्षा सम्मेलन में बोल रहे थे ।

शूमर ने आगे कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी देशों को एकत्र आकर काम करने की आवश्यकता है । मैं अगले सप्ताह भारत दौरे पर जाने वाले सांसदों के एक शक्तिशाली समूह का नेतृत्व करूंगा।

संपादकीय भूमिका

चीन का सामना करने के लिए अमेरिका और युरोप को अब भारत की आवश्यकता का अभास होने लगा है; लेकिन भारत को कष्ट देने के लिए अमेरिका और युरोपीय देशों ने अभी तक कितने प्रयास किए, यह भारतीयों को कभी नहीं भूलना चाहिए !