नई देहली – आयकर विभाग की ओर से बीबीसी के देहली और मुंबई स्थित कार्यालयों में दूसरे दिन भी जांच की जा रही है । आयकर विभाग के अधिकारियों ने वहां के वित्त विभाग के कर्मचारियों के मोबाइल, लैपटॉप और कम्प्यूटर जप्त किए हैं । जांच के समय आयकर अधिकारी और बीबीसी इंडिया के संपादक के बीच विवाद होने की बात कही जा रही है । संपादकों ने अधिकारियों को संपादकीय विभाग की सामग्री देने से मना कर दिया ।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बीबीसी पर अंतर्राष्ट्रीय कर में अनियमितता का आरोप लगाया है । कई घंटों से अधिकारी लैपटॉप और कागजपत्रों की छानबीन कर रहे हैं ।
BBC पर लगातार दूसरे दिन IT का सर्वे जारी: स्टाफ से कहा- हर सवाल का जवाब ईमानदारी से दें; अमेरिका का कुछ भी कहने से इनकार#BBCOffice #ITRaid https://t.co/CoIoyYSeMR pic.twitter.com/xa5OE7Lnrd
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) February 15, 2023
अभी कुछ भी नहीं बता सकते ! – अमेरिका
अमेरिकी राज्य विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस को बीबीसी की जांच के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा कि, हमें इसमें के सूत्र ज्ञात हैं; परंतु अभी इस विषय में कुछ भी नहीं बता सकते हैं । इस संबंध में जानकारी के लिए आप भारतीय अधिकारियों से संपर्क करें ।