अंकारा (तुर्किस्तान) – तुर्की और सीरिया देश में भूकंप के कारण अब तक ८ सहस्त्र से भी अधिक लोगों की मृत्यु हुई है । इसके साथ ही इमारत के मलबे के नीचे सहस्रों लोगों के दब जाने से मृतकों की संख्या में बढोतरी होने की आशंका बताई जा रही है। विविध देशों से भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में सहायता कार्य शुरू है । भारत का पथक ( टीम) भी वहां पहुंच गया है । इस पार्श्वभूमि पर वहां का वातावरण प्रतिकूल होने लगा है । खराब मौसम और कडाके की ठंड के कारण सहायता कार्य में समस्या निर्माण हो रही है ।
Mark Smith, our Director of Humanitarian Emergencies, joined @NBCNewsNow to give an update on how World Vision is responding to the earthquake in Turkey and Syria, and share how people can support the relief efforts. https://t.co/mzea7tZx9F
— World Vision USA (@WorldVisionUSA) February 8, 2023
सहस्रों लोगों के घर भूकंप के कारण गिरने से वे बेघर हो गए हैं । इसके साथ ही ठंड बढने के कारण खुले में रहना और जीना कठिन हो गया है । अनेक भूकंपग्रस्त क्षेत्र ऐसे हैं जहां बिजली और तेल उपलब्ध नहीं है । राष्ट्रपति तईप एर्दोगन ने कहा है कि मौसम की प्रतिकूलता बचाव अभियान के सामने बडा संकट है । कडाके की ठंड में भी लोग सहायता के लिए आगे आ रहे हैं ।