तुर्की में कडाके की ठंड एवं बिजली की कमी के कारण सहायता कार्य में समस्याएं !

अंकारा (तुर्किस्तान) – तुर्की और सीरिया देश में भूकंप के कारण अब तक ८ सहस्त्र से भी अधिक लोगों की मृत्यु हुई है । इसके साथ ही इमारत के मलबे के नीचे सहस्रों लोगों के दब जाने से मृतकों की संख्या में बढोतरी होने की आशंका बताई जा रही है। विविध देशों से भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में सहायता कार्य शुरू है । भारत का पथक ( टीम) भी वहां पहुंच गया है । इस पार्श्वभूमि पर वहां का वातावरण प्रतिकूल होने लगा है । खराब मौसम और कडाके की ठंड के कारण सहायता कार्य में समस्या निर्माण हो रही है ।

सहस्रों लोगों के घर भूकंप के कारण गिरने से वे बेघर हो गए हैं । इसके साथ ही ठंड बढने के कारण खुले में रहना और जीना कठिन हो गया है । अनेक भूकंपग्रस्त क्षेत्र ऐसे हैं जहां बिजली और तेल उपलब्ध नहीं है । राष्ट्रपति तईप एर्दोगन ने कहा है कि मौसम की प्रतिकूलता बचाव अभियान के सामने बडा संकट है । कडाके की ठंड में भी लोग सहायता के लिए आगे आ रहे हैं ।