लंदन (ब्रिटेन) – पिछले चुनाव में लिज ट्रस से पराजित होने के उपरांत मैं थोडा निराश हो गया था । ‘इस पराजय के उपरांत मेरा राजनीतिक जीवन समाप्त हो गया’, ऐसा मुझे लगता था । हिन्दुओं में ‘धर्म’ नाम की एक संकल्पना है । उसका अर्थ ‘कर्तव्य’ होता है । स्वयं का काम ईमानदारी से करना, यह मेरा कर्तव्य है । बचपन से मेरे ऊपर भी ये संस्कार हुए हैं । कुल मिलाकर ही मुझसे जो अपेक्षित काम है, वह इमानदारी से करना, उसे ही ‘धर्म’ कहते हैं । इससे ही मुझे पुन: चुनाव लडने की प्रेरणा मिली, ऐसा उत्तर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक साक्षात्कार में दिया । उनकी सरकार के १०० दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उनकी ‘पियर्स मॉगर्न’ इस वृत्तवाहिनी को साक्षात्कार देते समय वे बोल रहे थे ।
'There's a concept in Hinduism…'
The United Kingdom Prime Minister @RishiSunak expressed his views on the Hindu concept of "dharma" during an interview with British TV presenter Piers Morganhttps://t.co/DHKNXat4NN
— WION (@WIONews) February 4, 2023
प्रधानमंत्री सुनक ने आगे कहा कि, पिछले १०० दिनों में प्रधानमंत्री के रुप में मुझे अनेक चुनौतियों का सामना करना पडा । हमारे सामने और बहुत सी चुनौतियां है; परंतु मुझे विश्वास है कि, हम इन चुनौतियों को पार करेंगे । जनता की सेवा करना, यही हमारा कर्तव्य है और हम देश में बदलाव लाएंगे, ऐसा मुझे विश्वास है ।