‘बीबाीसी न्यूज’ की विवादित डॉक्युमेंट्री पर रशिया की भी टिप्पणी
मॉस्को (रशिया) – ‘बीबीसी न्यूज’ द्वारा बनाई गई डॉक्युमेंट्री में वर्ष २००२ में गुजरात दंगों पर तत्कालीन मुख्यमंत्री और विद्यमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की है । इस पर बीबीसी का विरोध किया जा रहा है । भारत ने इस डॉक्युमेंट्री पर प्रतिबंध लगाया है । इस डॉक्युमेंट्री के संबंध में रशिया ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीबीसी द्वारा यह जानकारी युद्ध चालू किए जाने का आरोप लगाया है । इसके पूर्व अमेरिका और ब्रिटेन ने भी बीबीसी की डॉक्युमेंट्री पर टिप्पणी की थी ।
ये सूचना युद्ध छेड़ने का सबूत… मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री पर रूस ने दिया बड़ा बयान#Russia #India #Putin #PmModihttps://t.co/i7CDFD7zhK
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) January 30, 2023
रशिया के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने इस डॉक्युमेंट्री के विषय में पूछे गए प्रश्न पर कहा कि, हमारे भारतीय मित्रों ने इस पर पहले ही विचार व्यक्त किए हैं । बीबीसी विविध मोर्चों पर सूचना युद्ध चलाए जाने का यह एक और साक्ष्य है । यह केवल रशिया के विरोध में नहीं, बल्कि स्वतंत्र नीतियों का पालन करने वाले विश्व के अन्य शक्तिकेंद्रों के विरोध में भी है । बीबीसी अनेकों बार पत्रकारिता व्यवसाय के मूलभूत नियमों की अनदेखी करती है ।