श्रीरामचरितमानस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करनवाले पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन किया !
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – यहां श्रीरामचरितमानस की कुछ प्रतियां जला कर समाजवादी पार्टी के ओबीसी महासभा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को समर्थन दिया गया । मौर्य ने इससे पूर्व ‘श्रीरामचरितमानस’पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है । समाजवादी पार्टी ने मौर्य को पार्टी का प्रधान सचिव बनाया है ।
Copies of Shri Ramcharitmanas are being burnt Publically in Lucknow.
Slap every Samajwadi who cries for FoE since today.
Action needed .@Uppolice .@myogiadityanath Ji🙏pic.twitter.com/q7iu1htgdS
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) January 29, 2023
ओबीसी महासंघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमने श्रीरामचरितमानस’ के आपत्तिजनक भाग की प्रतियां जलाई हैं । इसमें नारी, शुद्र, दलित तथा ओबीसी समाज के विरुद्ध आपतिजनक वक्तव्य हैं । उन्हें रामचरितमानस’से हटा देना आवश्यक है । जिस समय वे निकाले जाएंगे, तभी हमारा विरोध समाप्त होगा । अन्यथा स्थान-स्थान पर विरोध चलता ही रहेगा ।
विनाशकाले विपरीतबुद्धिः । – उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
श्रीरामचरितमानस की प्रतियां जलाने की घटना के विषय में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने व्टिट कर कहा कि विक्षिप्त समाजवादी पार्टी ने उसका हिन्दूविरोधी चरित्र उजागर किया है । श्रीरामचरितमानस का अपमान करनोवाले पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधान सचिव बना कर पार्टी की शवपेटी पर अंतिम किला गाड दिया है । इसको ‘विनाशकाले विपरीतबुद्धिः ।’ (विनाशकाल समीप आने पर बुद्धि भ्रष्ट होती है ) ऐसा ही कहना पडेगा ।
संपादकीय भूमिका
|