बांग्लादेश में मुसलमानों द्वारा श्री सरस्वती देवी की मूर्ति की तोड़-फोड़ !

उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक

ढाका (बांग्लादेश) – नेतरकोना जिले के मोहनगंज नराइच गांव में २६ जनवरी को वसंत पंचमी के दिन मुसलमानों ने श्री सरस्वती देवी के पूजा मंडप पर आक्रमण कर देवी की मूर्ति को तोडा । आक्रमण के समय यहां देवी की आरती चल रही थी । इस घटना में २ हिन्दू आहत हुए । पुलिस ने इस प्रकरण में अब तक ६ लोगों को गिरफ्तार किया है । २३ जनवरी को मुसलमानों ने नेतरकोना जिले के पूर्वाधला बाजार पर आक्रमण कर श्री सरस्वती देवी एवं अन्य देवताओं की मूर्तियों को भी तोडा था ।

संपादकीय भूमिका

क्योंकि कट्टर मुसलमानों की लिखित मूर्तिपूजा इस्लाम को स्वीकार्य नहीं है, इसलिए उनका अब तक का इतिहास मूर्तियों को नष्ट करने का रहा है, एवं वे अब भी वही कर रहे हैं; परंतु कोई भी उन्हें धर्मनिरपेक्षता, सर्वधर्मसमभाव, प्रगतिशीलता आदि की घुट्टी पिलाने का प्रयत्न नहीं करता; यह घुट्टी केवल हिन्दुओं को पिलाकर कई दशकों से अचेत अवस्था में रखी गई है, हिन्दुओं को यह समझ में आये वह सुदीन !