एम्स्टर्डम – देश के इस्लाम विरोधी संगठन पेगिडा के नेता एडविन वैगन्सफेल्ड ने यहां संसद भवन के सामने कुरान के पन्ने फाडे, उन्हें पैरों से रौंदा एवं अंत में उन्होंने कुरान को आग लगा दी । यह घटना २२ जनवरी की है । वैगन्सफेल्ड ने तब ट्विटर पर घटना का एक वीडियो प्रसारित किया । इस घटना के पश्चात सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, जॉर्डन आदि इस्लामिक देशों ने अपना रोष व्यक्त किया है । कुछ दिन पहले स्वीडन में भी कुरान जलाया गया था ।
Saudi Arabia, the UAE and other Gulf countries have issued a statement condemning the tearing of the #Quran by an extremist in the #Netherlands.https://t.co/q5dW7Mx9gY
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) January 25, 2023