प्रधानमंत्री मोदी पर बनी ‘ बीबीसी न्यूज’ के वृत्तचित्र (डॉक्युमेंट्री ) का विरोध !
नई देहली – पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटनी के पुत्र अनिल एंटनी ने कांग्रेस को त्यागपत्र दे दिया है । अनिल एंटनी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं गुजरात दंगों के बीबीसी समाचार वृत्तचित्र का विरोध किया था । उन्होंने ट्वीट किया था कि, भाजपा के साथ हमारे वैचारिक मतभेद हैं; किंतु फिर भी मुझे लगता है कि यह प्रवृत्तत्र (डॉक्युमेंट्री) देश की सार्वभौमत्व के लिए धोका (खतरा) निर्माण कर सकती है । जो लोग बीबीसी एवं पूर्व ब्रिटिश विदेश सचिव जैक स्ट्रॉ का समर्थन कर रहे हैं वे लोग गलत प्रथा निर्माण कर रहे हैं ।
Despite large differences with BJP, I think those in 🇮🇳 placing views of BBC, a 🇬🇧 state sponsored channel with a long history of 🇮🇳 prejudices,and of Jack Straw, the brain behind the Iraq war, over 🇮🇳 institutions is setting a dangerous precedence,will undermine our sovereignty.
— Anil K Antony (@anilkantony) January 24, 2023
इस के संदर्भ में अनिल एंटनी ने कहा कि मुझ पर वृत्तचित्र (डॉक्युमेंट्री) का विरोध करने वाले ट्वीट डिलीट करने के लिए दबाव डाला गया । यदि भारतीय संस्थाओंकी तुलना में ब्रिटिश मीडिया के विचारों को महत्व दिया जाता है, तो देश की सार्वभौमत्व पर परिणाम होगा ।
I have resigned from my roles in @incindia @INCKerala.Intolerant calls to retract a tweet,by those fighting for free speech.I refused. @facebook wall of hate/abuses by ones supporting a trek to promote love! Hypocrisy thy name is! Life goes on. Redacted resignation letter below. pic.twitter.com/0i8QpNIoXW
— Anil K Antony (@anilkantony) January 25, 2023