रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव का आरोप !
(‘नाटो’ अर्थात ‘नार्थ अटलांटिक ट्रीटी आर्गनाइजेशन’ विश्व के २९ देशों का एक सैनिक संगठन )
मॉस्को (रूस) – भारत और चीन के संबंधों में तनाव बढने के पीछे ‘नाटो’ है, ऐसा आरोप रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव ने किया है । दिसंबर २०२२ में भी लावरोव ने ऐसा ही आरोप किया था ।
चीन के साथ लड़ाने के लिए भारत को प्रस्ताव दे रहा है NATO, पश्चिम पर भड़के रूसी विदेश मंत्री #russia #china #india #indopacific #रूस #भारत #चीन https://t.co/hIXsimoLSZ
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) January 19, 2023
लावरोव ने कहा कि, नाटो केवल युरोपीय देशों तक सीमित नहीं है । जून २०२२ के माद्रिद सम्मेलन में सैन्यबंदी के संदर्भ में घोषणा की गई थी । यह घोषणा विशेष रुप से एशिया- प्रशांत क्षेत्र के विषय में थी । इससे यह स्पष्ट होता है कि, भारत और चीन के संबंधों में तनाव निर्माण करने का प्रयास हो रहा है । देखा जाए तो नाटो का इस क्षेत्र से कुछ भी संबंध नही है । उसका संबंध केवल युरोप और अमेरिका इस क्षेत्र से है ।