पाकिस्तान में गेहूं के आटे को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मृत्यु

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान आर्थिक दिवालियापन की ओर अग्रसर हो कर रहा है । ऐसे समय में वहां की सामाजिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है । पाकिस्तान में आधे से अधिक परिवारों को दो समय का भोजन मिलना भी कठिन हो गया है । पाकिस्तान में प्रति मन (१ मन अर्थात ४० किलो) गेहूं ५ सहस्र रुपए तथा गेहूं का आटा प्रति किलो १५० रुपए तक पहुंच गया है । पाकिस्तान के पंजाब में १५ किलो गेहूं का थैला २ सहस्र २५० रुपए में बिक्री किया जा रहा है एवं राशन में मिलनेवाले २५ किलो गेहूं का मूल्य ३ सहस्र १०० रुपए हो गया है । सिंध प्रांत के मीरपुर खास में इस आटे के लिए हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई !

सौजन्य : India Today

संपादकीय भूमिका

भारत के पाकिस्तानप्रेमी भारत का खाकर पाकिस्तान की प्रशंसा करते हैं । यदि उन्होंने पाकिस्तान की इस स्थिति पर ध्यान दिया, तो उनकी समझ में आएगा कि वे भारत में रह कर कितने सुखी हैं !