रशिया-युक्रेन के बीच युद्ध में शांति आने के लिए भारत की भूमिका महत्वपूर्ण ! – अमेरिका

वॉशिंगटन – रशिया और युक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है । इसके लिए हम भारत सहित अन्य देशों के संकर्प में हैं । इन दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है, ऐसा वक्तव्य अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेस प्राइस ने किया है । ‘आज का युग यह युद्ध का युग नहीं’, ऐसा वक्तव्य भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था । इस मत से अमेरिका भी सहमत है, ऐसा भी उन्होंने कहा । यहां आयोजित एक पत्रकार परिषद में वे बोल रहे थे ।

प्राइस ने रशिया युक्रेन से कर रहे युद्ध के विषय में चिंता व्यक्त की । ‘युक्रेन में हुए सर्वनाश के लिए रशिया को उत्तरदायी ठहराने के लिए क्या कर सकते हैं ’, इस संबंध में अमेरिका भारत सहित अन्य मित्र देशों के नियमित संपर्क में है, ऐसी प्रतिक्रिया उन्होंने व्यक्त की । ‘अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत और अमेरिका दोनों ही कटिबद्ध हैं । भारत द्वारा युक्रेन के नागरिकों को दिए समर्थन का हम स्वागत करते हैं’, ऐसा भी उन्होंने कहा ।