काशी विश्वनाथ मंदिर के २ कि.मी. परिसर में मांंस तथा शराब के विक्रय पर प्रतिबंध

५५ दुकानों को सूचना, जबकि १० दुकानों के विरूद्ध अपराध प्रविष्ट

काशी विश्वनाथ मंदिर

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – यहां के काशी विश्वनाथ मंदिर की २ कि.मी. परिधि में मांस तथा मदिरा की दुकाने बंद करने के निर्णय पर कार्यवाही की जा रही है । इस संदर्भ में मंदिर संकुल की २ कि.मी. परिधि में स्थित ५५ दुकानों को सूचनाएं भेजी गई हैं । अभी विविध नियमाें का उल्लंघन करने का आरोप लगा कर इनमें १० दुकानों पर ३ अपराध प्रविष्ट किए गए हैं । गत वर्ष वाराणसी महानगरपालिका ने काशी विश्वनाथ मंदिर की २ कि.मी.परिधि में स्थित सभी मांस एवं मदिरा की दुकानों को हटाने का निर्णय लिया था ।

महापौर आलोक तिवारी ने कहा कि ये दुकानें अन्य स्थान पर हिलाने के संदर्भ में दुकानदारों के साथ हुई बैठक में एकराय होने की अपेक्षा है । हम नहीं चाहते कि किसी का निर्वाह रूके ।

संपादकीय भूमिका 

देश में सभी धार्मिक स्थलों पर ऐसा निर्णय लेना आवश्यक है !