Mahakumbh Parking System : कुंभमेले के लिए ५ लाख वाहन लगाने हेतु व्यवस्था करेंगे !

प्रयागराज, १२ जनवरी (वार्ता.) – कुंभमेले में वाहने लगान में कोई अडचन न आने हेतु कुल मिला कर १०१ विशोल ‘स्मार्ट पार्किंग’ व्यवस्था की गई है ।इसमें नियमित रूप से ५ लाख वाहन लगाना संभव होगा । अरैल, प्रयागराज नगर, झूंसी तथा फाफामऊ की पूरी मिला कर कुल १ सहस्र ८६७.४ हेक्टर भूमि पर ही यह यातायात व्यवस्था की गई है । कुंभमेले के लिए अनेक श्रद्धालु बसेस तथा चौपहिया वाहन लेकर आए हैं । वाहन लगाने में कोई असुविधा न हो, इसलिए यह व्यवस्था की गई है ।