पाकिस्तान द्वारा तालिबान को चेतावनी
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) -‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी)’ आतंकवादी संगठन द्वारा पाकिस्तान में समांतर सरकार स्थापित करने के उपरांत पाकिस्तान ने क्रोधजनक प्रतिक्रिया व्यक्त की है । ‘टीटीपी के आतंकवादियों को अफगानिस्तान में आश्रय मिला है । यदि तालिबान ने इन आतंकवादियों को नष्ट नहीं किया, तो हम अफगानिस्तान में घुस कर टीटीपी को नष्ट करेंगे’, पाकिस्तान के गृहमंत्री ने तालिबान को ऐसी चेतावनी दी । इस पर तालिबान ने कहा कि पाकिस्तान का आरोप आधारहीन है ।
तालिबान के सुरक्षा मंत्रालय ने एक निवेदन प्रसारित कर कहा है कि पाकिस्तानी गृहमंत्री का दिया वक्तव्य दोनों ही देशों में अच्छे संबंधों को क्षति पहुंचानेवाला है । पाकिस्तान का वक्तव्य भडकाउ है । टीटीपी के आतंकवादी अफगानिस्तान में नहीं, अपितु पाकिस्तान की सीमा में आश्रय लेकर रह रहे हैं । पाकिस्तान की सेना को दोनों ही देशों की चिंता/समस्या पर सामंजस्य से हल निकालना चाहिए ।