अमेरिका में ‘बम’ चक्रवात से मृतकों की संख्या ६० से अधिक

न्यूयार्क (अमेरिका) – अमेरिका में ‘बम’ चक्रवात से मृतकों की संख्या ६० से अधिक हो गई है । न्यूयार्क नगर में चक्रवात से सर्वाधिक अर्थात २८ लोगों को प्राण गंवाने पडे हैं । बर्फ में दबे वाहनों में दम घुटने से अनेक लोगों की मृत्यु हुई है । प्रतिकूल मौसम के कारण गत २४ घंटे में ३ सहस्र से अधिक उडानें रद्द कर दी गई हैं, जबकि ३ सहस्र ८०९ विमानों ने विलंब से उडानें भरीं । अमेरिका में चक्रवात से भारी मात्रा में हो रही बर्फबारी के कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है । २६ दिसंबर को नारायण मुद्दाना (४९ वर्ष), गोकुल मेडिसेठी (४७ वर्ष) तथा हरिथा मुद्दान्ना, ये ३ भारतीय अमेरिका के एरिजोना में एक जमी हुई झील पर चल रहे थे उसी समय बर्फ की सतह में दरार आ गई । इसके कारण ये सभी लोग तालाब में डूब कर मर गए ।

सौजन्य लेटेस्टली