बीजिंग : चीन ने पिछले २४ घंटे में ताइवान के पास ७१ लडाकू विमानों के साथ समुद्री एवं हवाई युद्धाभ्यास किया । इसमें चीन ने ताइवान की सीमा में अनेक लडाकू विमान घुसाए । ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इसे चीन का सबसे बडा घुसपैठ का प्रयास बताया है ।
PLA sends record 71 warplanes near Taiwan after US increases military aid https://t.co/v4smI1V58x
— South China Morning Post (@SCMPNews) December 26, 2022
चीनी सेना ने इसे अमेरिका के उकसानेवाले प्रयासों के उत्तर के रूप में समुद्री एवं हवाई युद्धाभ्यास करने का दावा किया है । चीन की आधिकारिक समाचार संस्था ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने दिए हुए समाचार में ‘अमेरिका ने अपने रक्षा बजट में ताइवान के लिए ८२ सहस्र करोड रुपए की आर्थिक सहायता का प्रावधान किया है, जिसे चीन कदापि सहन नहीं करेगा ।’ ‘अल् जजीरा’ के समाचार के अनुसार ताइवान ने कहा है कि चीन इस संपूर्ण प्रदेश की शांति के लिए संकट बन गया है तथा वहां के लोगों को धमकाने का प्रयास कर रहा है । चीन के सैन्य प्रवक्ता शी यी ने कहा कि हमारी सेना देश की अखंडता एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक सभी कदम उठाएगी ।
संपादकीय भूमिकाचीन की विस्तारवादी नीति को देखते हुए उसने ताइवान को अपने नियंत्रण में लिया, तो उसमें आश्चर्य कैसा ! |