बीजिंग (चीन) – चीन भारत के साथ संबंध अच्छे, स्थिर एवं सुदृढ करने हेतु तैयार हैं । इसी के साथ भारत एवं चीन की सीमा के निकट क्षेत्र में शांति रखने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं, चीन के विदेशमंत्री वांग यी ने ऐसा वक्तव्य दिया है । कुछ दिन पूर्व अरुणाचल प्रदेश में तवांग की सीमा पर भारतीय सेना द्वारा चीनी घुसपैठिये सेना की पिटाई होने के उपरांत पहली बार ही चीन ने इस प्रकार का विधान किया है ।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए वांग ने कहा है कि चीन एवं भारत के मध्य राजकीय एवं सैन्य माध्यमों द्वारा संचार बना रहता है । दोनों देशों के सीमा क्षेत्र में स्थिरता रखने हेतु हम वचनबद्ध हैं । हम साथ में काम करने के लिए तैयार हैं ।
Big statement by #China on #Tawang clash. Chinese foreign minister Wang Yi says, 'Both countries are committed to upholding stability in the border areas'. India Today's @Geeta_Mohan shares more details.#IndiaChina #IndiaChinaFaceoff #ITVideo pic.twitter.com/wAs6QsgyB4
— IndiaToday (@IndiaToday) December 25, 2022
संपादकीय भूमिका‘हिन्दी-चीनी भाई भाई’ कहकर भारत पर आक्रमण करके सहस्र किलोमीटर भूमि निगलने वाले चीन के ऐसे विधान पर कोई छोटा बच्चा भी विश्वास करेगा क्या ? ऐसे चीन से भारत को सदैव सतर्क रहने की आवश्यकता है ! |