तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को बंदी बनाया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपकीर्ति किए जाने का प्रकरण

नई देहली – तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निकटवर्ती के रुप में पहचाने जाने वाले साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने राजस्थान के जयपुर विमानतल से बंदी बनाया । १ दिसंबर, २०२२ के दिन गुजरात के मोरबी में पुल गिरने से हुई दुर्घटना में १३५ लोगों की मृत्यु हो गई थी । इसके उपरांत मोदी  घटना स्थल पर गए थे । उस समय, गोखले ने एक आर टी आई स्रोत से प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए ट्वीट किया था कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा पर ३० करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

वास्तविक रुप से ऐसी कोई भी जानकारी आर टीआई से मांगी नहीं गई थी, ऐसा निष्पन्न हुआ था । प्रधानमंत्री मोदी की अपकीर्ति करने के प्रकरण में उन्हें बंदी बनाया गया है । मोदी का स्वागत करने के लिए ५ करोड, कार्यक्रम का आयोजन, छायाचित्र निकालने के लिए साढे पांच करोड खर्च किए गए, ऐसा हिसाब गोखले ने उनके ट्वीट में रखा था ।

संपादकीय भूमिका

भारत में लोकतंत्र होने के कारण कोई भी किसी पर आरोप अथवा टिप्पणी कर सकता है; लेकिन कोई झूठे आरोप लगाकर किसी की अपकीर्ति करता होगा, तो उसे दंड मिलना आवश्यक है !