‘युद्ध होने पर पूर्ण शक्ति से सामना करेंगे !’

पाक के नए सेना प्रमुख की दर्पोक्ति !

पाक के नए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि पाकिस्तानी सेना स्वयं के भूभाग के प्रत्येक इंच की रक्षा करने के लिए सदैव तैयार है । हमारे ऊपर युद्ध थोपने पर शत्रु को पराजित करने की क्षमता भी हममें है । किसी भी दु:साहस का पाकिस्तान की ओर से पूर्ण शक्ति से सामना किया जाएगा, ऐसी दर्पोक्ति पाक के नए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने की । असीम मुनीर ने ३ दिसंबर के दिन भारत से लगी सीमा रेखा पर भेंट दी । उस समय वे बोल रहे थे । इस समय उन्होंने सीमा रेखा पर बनी चौकियों को देखा ।

इसके उपरांत पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित करते हुए जनरल असीम मुनीर ने आगे कहा कि, भारत द्वारा गिलगिट, बाल्टिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर पर किया वक्तव्य दायित्वशून्य है ।’ भारत ने हाल ही में कहा था कि, ‘पाक अधिकृत कश्मीर वापस  लेंगे’ ।

संपादकीय भूमिका

पिछले ७५ वर्षों में पाक ने भारत से किए चारों युद्धों में जम के मार खाई है । पाक के २ टुकडे भी हुए हैं । फिर भी पाकिस्तान ने दिवास्वप्न देखना बंद नहीं किया । पाक का संपूर्ण-सर्वनाश जब तक नहीं किया जाता, तब तक यह ऐसे ही चलेगा !