दक्षिण २४ परगना (बंगाल) – यहां ३ दिसंबर को भाजपा की सभा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिंसा की । उसमें उन्होंने पथराव किया साथ ही अनेक दोपहिया वाहनों में आग भी लगाई । भाजपा के नेता एवं विधायक शुभेंदु अधिकारी इस सभा में मार्गदर्शन करनेवाले थे ।
Bengal: Stones Hurled, Bikes Set On Fire As Violent Clash Breaks Out Between BJP And TMC Workershttps://t.co/q5rlRocFUI
— ABP LIVE (@abplive) December 3, 2022
शुभेंदु अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने १०० से अधिक वाहनों को तोड डाला है, साथ ही १५० से अधिक महिलाओं पर आक्रमण किया । इसमें ५० महिलाएं गंभीररूप से घायल हुई हैं, जबकि एक महिला लापता भी है । इस सभा के लिए ममता बनर्जी सरकार के प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई थी । न्यायालय जाने के पश्चात न्यायालय ने अनुमति दी थी । पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के कुछ लोगों को बंदी बनाया है ।
संपादकीय भूमिकातृणमूल कांग्रेस बंगाल में आय दिन भाजपा को लक्ष्य बना रही है । जनता को लग रहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार को कानून एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करना अनिवार्य ही है ! |