इस्रायली चलचित्र निर्देशक नादव लैपिड के चलचित्र एवं भारत पर लगे आरोप सदैव जारी !
पणजी (गोवा) – इस्रायली चलचित्र निर्देशक नदाव लैपिड ने कहा है, ‘मेरे लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ चलचित्र के विषय में बोलना एवं राजनीतिक वक्तव्य देना सरल न था । मुझे पता था कि यह एक ऐसी घटना है, जो भयंकर पद्धति से देश के साथ जुडी हुई है । वहां का (भारत का) प्रत्येक नागरिक सरकार की प्रशंसा कर रहा है । मैं वहां अतिथि के रूप में था, मैं यहां ज्युरी के (परीक्षक मंडल के) अध्यक्ष के रूप में हूं । इसलिए मेरे साथ अच्छा वर्तन किया गया और मैंने वहीं उनके कार्यक्रम में उन पर टीका-टिपण्णी की । चलचित्र देखकर मैं विचलित हो गया था । कल का संपूर्ण दिन मैंने डर में बिताया । जिस देश में मन बातें अथवा सत्य बोलने की क्षमता अल्प हो रही है, उस देश में किसी के द्वारा यह बोलना महत्त्वपूर्ण था’ ।
#TheKashmirFiles Row: #NadavLapid Says He Was ‘Apprehensive’ But ‘Someone Needs To Speak Up’ https://t.co/v4k54zjgFe
— ABP LIVE (@abplive) November 30, 2022
गोवा में संपन्न ५३ वें अंतरराष्ट्रीय चलचित्र महोत्सव में लैपिड ने चलचित्र की आलोचना की थी । उनके इस वक्तव्य से उभरे विवाद के पश्चात उन्होंने अपना वक्तव्य दिया । उन्होंने आगे कहा था कि द कश्मीर फाइल्स चलचित्र देखकर हम सभी विचलित हो गए हैं । यह चलचित्र एक कडवा अनुभव है । यह चलचित्र हमें अश्लील एवं प्रचारक (प्रोपेगैंडा वाली) लगा । इतने प्रतिष्ठित चलचित्र महोत्सव में यह चलचित्र दिखाना उचित नहीं है । इस मंच से मैं अपनी भावनाएं खुले मन से प्रस्तुत कर सकता हूं । इसकी चर्चा होना आवश्यक ही है ।
संपादकीय भूमिकायदि भारत में व्यक्ति स्वतंत्रता न होती, तो लैपिड को यह सोचना चाहिए कि वे अभी किसी कारागृह में होते ! भारतीय लोग जानते है कि साम्यवादियों ने भारत के विरुद्ध जो दुष्प्रचार आरंभ किया है, उसी के एक भाग के रूप में लैपिड हैं ! |