टिप्पणियां होने पर ऋचा ने क्षमा मांगी !
नई देहली – अभिनेत्री ऋचा चढ्ढा द्वारा भारतीय सैनिकों का अपमान करने वाला ट्वीट करने के कारण सामाजिक माध्यमों द्वारा उनके ऊपर टिप्पणियां की जा रही हैं । इसके उपरांत ऋचा ने क्षमा याचना की है । ऋचा चढ्ढा ने कहा कि, ‘मेरा उद्देश्य किसी को दु:ख पहुंचाने का नहीं था । मेरे शब्दों के कारण यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं क्षमा चाहती हूं’ ।
Films body FWICE condemns Richa Chadha’s tweet insulting Galwan heroes; seeks action https://t.co/1CM9cCW45e
— Republic (@republic) November 24, 2022
१. दो दिन पूर्व भारतीय सेना के उत्तर कमांड के प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी ने ऐसा विधान किया था कि, ‘यदि सरकार ने आदेश दिया, तो पाक अधिकृत कश्मीर वापस लेने के लिए हम तैयार हैं’ । यह विधान एक ट्विटर खाते ने शेयर किया था । इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऋचा चढ्ढा ने लिखा ‘गलवान सेज हाय !’ (गलवान कह रहा है हाय) ।
२. दो वर्ष पहले लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच संघर्ष होने पर उसमें २० भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे । उनका इस प्रकार से उल्लेख कर भारतीय सेना सक्षम नहीं, ऐसा दिखाने का प्रयास ऋचा ने किया ।
संपादकीय भूमिकाऐसों पर देशद्रोह का अपराध प्रविष्ट कर आजीवन कारागृह में डालना चाहिए ! |