मंगलुरू के रिक्शा में हुए विस्फोट के पीछे आतंकवादी !

  • कर्नाटक के पुलिस महासंचालक ने दी जानकारी !

  • १९ नवंबर को हुआ था विस्फोट !

मंगलुरू (कर्नाटक) – यहां १९ नवंबर को एक रिक्शे में विस्फोट होने से आग लग गई थी । इसमें रिक्शाचालक एवं अन्य एक, इसप्रकार दो लोग झुलस गए थे । इस घटना का सीसीटीवी चित्रण भी सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हुआ था । घटना के उपरांत पुलिस आयुक्त एन्. शशिकुमार ने भी कहा है कि यह आग लगने का प्रकरण है । अब इस विषय में पुलिस महासंचालक ने ही खुलासा किया है । वे बोले, ‘‘रिक्शा में हुआ विस्फोट कोई सामान्य विस्फोट नहीं था, अपितु वह एक आतंकवादी आक्रमण था । इस विस्फोट के कारण अधिक हानि भले ही न हुई हो, तब भी किसी बडी हानि के उद्देश्य से ही यह आक्रमण किया गया था ।’’

१. कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र बोले, ‘इस घटना के आतंकवादी कृत्य होने का संशय व्यक्त किया जा रहा है । राज्य पुलिस अब केंद्रीय अन्‍वेषण यंत्रणा की सहायता से इस प्रकरण का सखोल अन्वेषण कर रही है ।’

२. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक प्रवासी के रिक्शा में रखे हुए बैग में विस्फोटक होेेने का दावा किया जा रहा है । इस विस्फोट के लिए उपयोग में आए बैग के फॉरेंसिक सायन्‍स लैब द्वारा अन्‍वेषण किया जा रहा है । गुप्तचर विभाग एवं राष्ट्रीय अन्‍वेषण यंत्रणा स्थानीय पुलिस को अन्वेषण के लिए सहायता कर रही है । कर्नाटक पुलिस ने इसके अन्वेषण के लिए एक विशेष अन्वेषण पथक स्थापित किया है ।

३. इस विस्फोट में घायल हुए रिक्शाचालक एवं अन्य एक व्यक्ति अब तक बोलने की स्थिति में नहीं हैं ।

४. गुप्तचर विभाग की जानकारी के अनुसार गत कुछ दिनों से कर्नाटक एवं तमिलनाडु में आतंकवादी बडे आक्रमण की तैयारी में हैं । तमिलनाडु के कोईंबतूर में चौपहिया वाहन में हुए विस्फोट के अन्वेषण से यह जानकारी सामने आई थी । ‘कोईंबतूर एवं वर्तमान में मंगलुरू के विस्फोट में कुछ संबंध है क्या ?’, इसका अन्वेषण किया जा रहा है । दोनों ‍ही विस्फोटों के पीछे एक ही सूत्रधार होने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।

संपादकीय भूमिका

  • भारत में जिहादी आतंकवादी कार्रवाईयों के पीछे जिहादी मानसिकता नष्ट करने के लिए भारत को अब तो ठोस कदम उठाना अनिवार्य !
  • पुलिस को काम केवल जानकारी देने तक ही सीमित नहीं है, अपितु इन आतंकवादियों को कठोर दंड होने के लिए प्रयत्न करना चाहिए !