इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा की पाकिस्तान में मृत्यु हो गई । कहा जाता है कि ड्रग्ज के अधिक सेवन से उसकी मृत्यु हो गई । वह मूलतः महाराष्ट्र के नांदेड का निवासी था ।
NIA’s most wanted Pro-Khalistan terrorist Rinda dies in Pakistan, was linked to the Punjab RPG attack https://t.co/Z3ropwxo2k
— OpIndia.com (@OpIndia_com) November 20, 2022
नांदेड में उद्योगपति संजय बियानी की हत्या के पीछे रिंडा का ही हाथ था । पंजाब के गायक सिद्धु मुसेवाला की हत्या करनेवालों में रिंडा से संबंधित कुछ लोगों का हाथ था । इसके साथ ही ‘पंजाब इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर’ पर हुए आक्रमण के साथ पंजाब में हुए अनेक आक्रमणों में उसका हाथ था । रिंडा ने वर्ष २०२० में पाकिस्तानी गुप्तचर संगठन आइ.एस.आइ. की सहायता से भारत छोड दिया था । तब से वह पाकिस्तान में रहकर भारत में आतंकवादी आक्रमणों की योजनाएं बनाता रहता था । कुछ दिनों पूर्व गुप्तचर विभाग ने स्पष्ट किया था कि वह आतंकवादियों के माध्यम से पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना एवं महाराष्ट्र में विस्फोटकों की आपूर्ति कर रहा था । अबतक उसके विरुद्ध ३७ अपराध प्रविष्ट हुए हैं, उनमें से नांदेड से १४, जबकि पंजाब से २३ अपराध समाहित हैं ।