वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका में नॉर्थ कैरोलिना विद्यापीठ ने सिख छात्रों को परिसर में कृपाण (छोटा चाकू) ले जाने की अनुमति देने के लिए अपनी शस्त्र नीति में परिवर्तन किया है। २ माह पूर्व एक सिख छात्र नॉर्थ कैरोलिना विद्यापीठ में कृपाण धारण कर गया था । उसे हटाने के लिए कहने के पश्चात, उसने मना कर दिया और उसे बंदी बना लिया गया । उसके पश्चात अब नीति में परिवर्तन किया गया है और इसकी अनुमति दी गई है ।
A prominent US university has announced that it would allow Sikh students to wear a kirpan on campus, a religious article in Sikhism.
https://t.co/rEdRRUGOc0— Economic Times (@EconomicTimes) November 20, 2022
१. विद्यापीठ के कुलपति शेरोन एल. गैबोर और मुख्य अधिकारी ब्रैंडन एल. वोल्फ ने कहा, “कृपाण ले जा रहे छात्र की बंदी के लिए हम क्षमा चाहते हैं ।” विद्यापीठ की नई नीति के लिए लिए गए निर्णय को त्वरित कृति में लाया गया है ।
२. सिखों के १०वें गुरु गोबिंद सिंह ने सिखों के लिए ५ वस्तुएं अनिवार्य की थीं । इसमें केश, कडा, कृपाण, कचेरा (अंतःवस्त्र) और कंघा होता है ।