विद्यार्थियों ने स्वागतगीत के नाम पर दी अजान ! : हिन्दुत्वनिष्ठों के निदर्शन

  • उडुपी (कर्नाटक) की क्रीडा स्पर्धाओं के समय संतापजनक प्रकार

  • विद्यालय के व्यवस्थापन ने की क्षमायाचना

(अजान अर्थात नमाज के लिए दिया जानेवाला आमंत्रण)

(प्रतिकात्मक चित्र)

उडुपी (कर्नाटक) – यहां के ‘मदर टेरेसा मेमोरीयल’ विद्यालय की क्रीडा स्पर्धाओं के समय कुछ विद्यार्थियों ने स्वागत गीत गायन के नाम पर ध्वनिक्षेपक द्वारा अजान देने से यहां तनाव फैल गया । इसकी जानकारी मिलते ही हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने विद्यालय के सामने ही निदर्शन करते हुए नारेबाजी की । हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने मांग की है कि ‘अजान देने की अनुमति देनेवाले विद्यालय व्यवस्थान एवं अन्य पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ।’ इस पर विद्यालय के व्यवस्थापन ने क्षमायाचना करते हुए विवाद पर पर्दा डालने का प्रयत्न किया ।

उपरोक्त कार्यक्रम के समय विद्यार्थियों को स्वागतगीत के रूप में हिन्दू, मुसलमान एवं ईसाई, इन तीनों धर्मों के गीत कहने के लिए बताया गया था । यह घटना उसी समय हुई ।

संपादकीय भूमिका

  • हिजाब प्रकरण के उपरांत अब अजान प्रकरण से स्पष्ट होता है कि कर्नाटक के विद्यालयों में धर्मांधता कितनी चरमसीमा पर संजोई जा रही है !
  • विद्यालय में श्रीमद्गवद्गीता सिखाने से विद्यालय का भगवाकरण होने का ‌‌शोर मचानेवाले अब यह क्यों नहीं कहते कि ‘विद्यालयों का इस्लामीकरण हो रहा है ?’
  • कर्नाटक में भाजप की सरकार के होते हुए ऐसे प्रकार न होने दें, ऐसी हिन्दुओं को लगता है !