तुर्की में हुए विस्फोट में ६ लोगों की मृत्यु तथा ८१ लोग घायल

इस्तांबूल (तुर्की) – यहां के तकसीम भाग में १३ नवंबर की शाम हुए विस्फोट में ६ लोगों की मृत्यु तथा ८१ लोग घायल हो गए । तुर्की के राष्ट्रपति  रेसेप तय्यीप एर्दोगान ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए ‘दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी’, ऐसा आश्वासन दिया है ।

भारत ने भी इस घटना के विषय में संवेदना व्यक्त की है । भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा, ‘इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के प्रति हम शोक तथा घायल हुए नागरिकों के प्रति सहानभूति व्यक्त करते हैं । साथ ही घायल व्यक्ति जल्द से जल्द स्वस्थ्य हों, ऐसी प्रार्थना है ।’