चीन ने अपनी दूसरी जासूसी नौका हिंद महासागर में भेजी !

भारत करेगा मिसाइल का परीक्षण

बीजिंग (चीन) – चीन ने हिन्द महासागर में अपनी दूसरी जासूसी नौका भेजी है । इसके पूर्व चीन द्वारा जासूसी नौका भेजे जाने से भारत ने बंगाल के उपसागर में किए जाने वाले नियोजित अग्नि मिसाइल का परीक्षण स्थगित कर दिया था । अब भारत द्वारा पुन: एक बार यह परीक्षण करने की तैयारी आरम्भ  करने की जानकारी होने पर चीन ने दूसरी जासूसी नौका भेजी है । चीन ने पहले ‘यूआन वांग ६’ यह नौका भेजी थी । अब ‘यूआन वांग-५’ यह नौका भेजी है ।

भारत द्वारा आगामी २३ अथवा २४ नवंबर को अग्नि मिसाइल का परीक्षण करने की संभावना है । इस मिसाइल की मारक क्षमता २ सहस्र किलोमीटर है, ऐसा बताया जा रहा है । यह मिसाइल पनडुब्बी द्वारा दागी जा सकती है ।

संपादकीय भूमिका

ऐसी धूर्त चीनी सरकार से सभी प्रकार के संबंध तोडकर उससे शत्रु समान बर्ताव करना चाहिए और उसे समझ में आए, ऐसी भाषा में सबक सिखाना चाहिए !