युक्रेन के खेरासन में कर्फ्यू : रशिया की ओर से बडी सैनिक कार्यवाही के संकेत

खेरासन (युक्रेन) – युक्रेन के खेरासन में ४ नवंबर को देर रात कर्फ्यू घोषित किया गया । रशिया द्वारा नियुक्त किए गए खेरासन के गवर्नर ने कहा कि यहां परिस्थिति और बिगडने वाली है । युक्रेन की सेना खेरासन के गंवा चुके क्षेत्र को वापस ले रही है, तो दूसरी ओर रशिया के राष्ट्रपति पुतिन ने खेरासन में युक्रेनी सेना के विरोध में बडी कार्यवाही करने के संकेत दिए हैं । पुतिन ने नागरिकों को युक्रेन व्याप्त खेरासन से निकल जाने को कहा है । पुतिन ने दोहराया कि खेरासन प्रांत रशिया के अधिकार क्षेत्र में है।

खेरासन रशिया के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र !

रशिया को काले समुद्र के बंदरगाहों को अधिकार में लेना है । खेरासन काले समुद्र के समीप स्थित एक महत्वपूर्ण बंदरगाह है । यह रशिया की सीमा के अत्यंत समीप है । खेरासन एक अग्रणीय जहाज उत्पादक केंद्र होने के साथ वहां व्यापारी जहाज, टैंकर, कंटेन जहाज, आइसब्रेकर, वास्तुशिल्प आपूर्ति जहाज बनाए जाते हैं । यह क्षेत्र रशिया में मिलाने पर रशिया अपनी समुद्री शक्ति बढा सकता है ।