बंगाल के उपसागर में भारत के आगामी मिसाइल परिक्षण पर रखेंगे ध्यान !
बीजिंग (चीन) – चीन ने अपनी गुप्तचर नौका ‘युआन वांग-६’ हिंद महासागर में तैनात की है । चीन ने अगस्त २०२२ में यही नौका श्रीलंका के हंबनटोटा में भेजी थी । वहां यह ६ दिन रुकी थी । भारत १० और ११ नवंबर के दिन ओडिसा के व्हीलर द्वीप पर मिसाइल परीक्षण करने वाला है । यह द्वीप बंगाल के उपसागर में है । चीन इस नौका की सहायता से मिसाइल का मार्ग, गति, श्रेणी और अचूकता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है ।
Navy tracks #Chinese surveillance vessel in #IndianOcean ahead of missile testhttps://t.co/JCPcZHko1g
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) November 5, 2022