चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को दी सीधी धमकी
बीजिंग (चीन) – रूस यूक्रेन पर परमाणु बम न गिराए, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को यह धमकी दी । शी जिनपिंग ने यह भी कहा, ‘परमाणु बम का उपयोग न करने की धमकी का हम विरोध करते हैं । जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्चोल्स अभी चीन भ्रमण पर हैं । इनसे चर्चा करते समय जिनपिंग ने यह धमकी दी । इसी के साथ ‘जर्मनी को रूस एवं यूक्रेन के मध्य शांति पर चर्चा करने का प्रयत्न करना चाहिए’ !
No nuclear weapons over Ukraine, Chinese President Xi Jinping says, in clear message to Russia https://t.co/v7YWPmW5pa
— War analysts (@waranalysts) November 5, 2022
संपादकीय भूमिकारूस से इस तरह की अपील के साथ शी जिनपिंग को स्वयं की ओर देखते हुए पडोसी देश के साथ हम क्या कर रहे हैं, इसका विचार करना चाहिए ! |