‘एक देश, एक पुलिस गणवेश’, इस पर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को चर्चा करनी चाहिए ! – प्रधानमंत्री मोदी का आवाहन

प्रधानमंत्री मोदी

नई देहली – ‘एक देश, एक पुलिस गणवेश’ इस संकल्पना पर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को चर्चा करनी चाहिए, ऐसा आवाहन प्रधानमंत्री मोदी ने किया । वे ‘वीडियो कॉन्फरेन्सिंग’ द्वारा राज्यों के गृहमंत्रियों के चिंतन शिबिर को संबोधित करते समय बोल रहे थे । ऑनलाइन चिंतन शिबिर में ८ राज्यों के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री सहित १६ राज्यों के उपमुख्यमंत्री भी सहभागी हुए थे । इस शिविर में पुलिस बल का आधुनिकीकरण, साइबर अपराधों का प्रबंधन, न्याय प्रणाली में प्रौद्योगिकी का उपयोग, भूमि सीमा प्रबंधन, तटीय सुरक्षा, महिला सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी आदि पर चर्चा की जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, कानून और सुव्यवस्था एक राज्य तक मर्यादित नहीं; कारण अपराध अंतर्राज्य और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक बढ रहा है । इस कारण राज्य और केंद्र के बीच तंत्र में समन्वय की आवश्यकता है । जब तक इस सूत्र पर पुलिस और केंद्रीय संस्थाओं की ओर से समान प्रतिसाद नहीं मिलता और इसके विरोध में लडने के लिए एकत्रित नहीं आते, तब तक इस समस्या का सामना करना असंभव है, ऐसा उन्होंने कहा । दो दिवसीय यह शिबिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में चल रहा है ।