-
पुजारी भी लापता
-
भू माफिया पर संदेह
गया (बिहार) – यहां के पंचदेव मंदिर की मूर्तियों की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोडफोड की गई । यह घटना २५ अक्टूबर की रात हुई । घटना के पश्चात स्थानीय हिन्दुओं में बडी मात्रा में रोष फैलने से बडी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया । पुलिस आरोपियों की खोज में है ।
बिहार के गया में देवताओं की मूर्तियाँ तोड़ी, पुजारी का भी सुराग नहीं: सीता कुंड के सामने स्थित पंचदेव मंदिर बना निशाना, भारी पुलिस बल तैनात#Bihar https://t.co/JGB1brCbGD
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) October 27, 2022
२६ अक्टूबर को प्रात: जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्हें मूर्तियों की तोडफोड ध्यान में आई । इसकी सूचना जब हिन्दू संगठनों को मिली तो उनके कार्यकर्ता यहां बडी संख्या में इकठ्ठा हो गए । तब ध्यान में आया कि मंदिर के पुजारी तीर्थानंद भी लापता हैं । पुलिस उनकी भी खोज कर रही है । इस घटना के पीछे भू माफिया का हाथ बताया जा रहा है । ३ वर्ष पूर्व यहां मंदिर के पास की भूमि को लेकर भूमाफियाओं ने हिंसाचार किया था ।
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |