नई देहली – जो भारतीय नागरिक यूक्रेन में रहते हैं, वे तुरंत यूक्रेन छोडें, भारतीय दूतावासा ने ऐसा आदेश दिया है । दूसरी बार इस तरह का आदेश दिया गया है । यूक्रेन की बिगडती परिस्थिति एवं कुछ दिन पूर्व ही हुए आक्रमण को देखते हुए भारतीय दूतावास ने एक प्रसिद्धिपत्रक निकाला है । इसमें भारतीयों का प्रबोधन करते हुए कहा है कि हंगेरी, सोल्वाकिया, मोल्डोवा, पोलैंड, रोमानिया जैसे सीमा पास के देश की सहायता से यूक्रेन के बाहर आ सकते हैं ।
Advisory to Indian Nationals in Ukraine@MEAIndia @DDNewslive @DDNational @PIB_India @IndianDiplomacy @eoiromania @IndiainPoland @IndiaInHungary @IndiaInSlovakia pic.twitter.com/kFR3qJKlJR
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) October 25, 2022
भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाईन क्रमांक प्रसारित
भारतीय नागरिकों की साहायता के लिए दूतावास से +३८०९३३५५९९५८, +३८०६३५९१७८८१ एवं + ३८०६७८७४५९४५ ये ३ हेल्पलाईन क्रमांक प्रसारित किए गए हैं ।