चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री को हटाया !

कम्युनिस्ट पार्टी के अधिवेशन से पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओं को बाहर निकाला !

प्रधानमंत्री ली केकिआंग (बाईं ओर) राष्ट्रपति शी जिनपिंग (दाईं ओर)

बीजिंग (चीन) – चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पार्टी विरोधी प्रधानमंत्री ली केकिआंग को केंद्रीय समिति से निकाला गया है । उन्हें पार्टी के प्रमुख दायित्व से मुक्त किया गया है । ली केकिआंग को शी जिनपिंग का प्रतिद्वंदी माना जाता था । ली केकिआंग के साथ और तीन लोगों को बाहर निकाला गया है । केकिआंग को समिति से बाहर निकाले जाने से कम्युनिस्ट पार्टी का प्रमुख होने का शी जिनपिंग का मार्ग खुल गया है ।

दूसरी ओर चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के २० वें अधिवेशन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के समीप बैठे चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ (आयु ७९ वर्ष) को अधिवेशन से बलपूर्वक बाहर निकाला गया । इस घटना का वीडियो सामाजिक माध्यम द्वारा प्रसारित हो रहा है । इसमें सुरक्षा रक्षक हू जिंताओं को पकडकर बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं । हू जिंताओ को बाहर नहीं जाना था, वे इसका विरोध कर रहे थे । जिंताओ को बाहर निकाले जाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है ।