बौद्ध भिक्षु के वेश में रहती थी !
नई देहली – देहली पुलिस ने यहां के मजनू का टीला भाग से चीन की एक महिला जासूस को बंदी बनाया है । यह महिला यहां बौद्ध भिक्षु के भेश में रहती थी । उसका नाम काय रुओ है । यह महिला स्वयं को नेपाली नागरिक बताकर देहली में रहती थी । पुलिस अब उसके साथियों की खोज कर रही है ।
Delhi Police arrest Chinese woman for involvement in anti-India activities disguising herself as a Nepali Buddhist monkhttps://t.co/PIWEAoIG1a
— OpIndia.com (@OpIndia_com) October 21, 2022
इस महिला का नेपाल के रास्ते भारत पहुंचने का संदेह है । उसने अपने पहचान पत्र पर डोल्मा लामा नाम लिखा था । साथ ही पता काठमांडू का दिया था; लेकिन फॉरेन रजिस्ट्रेशन कार्यालय की जांच में यह महिला चीन के हेनान प्रांत की नागरिक निकली । यह महिला वर्ष २०१९ में चीनी वीजा पर भारत आई थी । उसे अंग्रेजी, चीनी और नेपाली भाषा आती है ।
संपादकीय भूमिकाऐसा कहा जाता है कि, इंदिरा गांधी के कार्यकाल में रशिया की गुप्तचर संस्था के.जी.बी. के एजेंट देश में सक्रिय थे । अब पाकिस्तान के एजेंटों की सक्रियता के रहते चीन के भी एजेंट भारत में कार्यवाही कर रहे हैं, यह देखते हुए, ऐसा प्रश्न सामने आता है कि, क्या ‘भारत इन देशों के लिए धर्मशाला बन गया है ?’ |