वर्ष १९७१ में पाकिस्तानी सेना द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर किए गए अत्याचारों को ‘नरसंहार’ घोषित करें !

अमेरिका के २ सांसदों का संसद में प्रस्ताव !

पाकिस्तानी सेना द्वारा बांग्लादेश में किया गया हिन्दूओं का ‘नरसंहार’ (संग्रहित छायाचित्र)

वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के रो खन्ना और सीव चाबोट इन २ सांसदों ने संसद में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है । इसमें वर्ष १९७१ में पाकिस्तानी सेना द्वारा तब के पूर्व पाकिस्तान में (अभी का बांग्लादेश) हिन्दू और बंगाली मुसलमानों पर किए गए अत्याचार को ‘नरसंहार’ घोषित करने की मांग की है । साथ ही इस प्रकरण में पाकिस्तान द्वारा बांग्लादेश के नागरिकों से क्षमा मांगने की भी मांग की है । ये दोनों सांसद भारतीय वंश के हैं ।

खन्ना ने बताया कि, वर्ष १९७१ में बांग्लादेश में जो नरसंहार हुआ, उसमें लाखों लोग मारे गए थे , जिसमें ८० प्रतिशत हिन्दू थे ।

संपादकीय भूमिका

भारत के सांसद नहीं, तो अमेरिका के सांसद ऐसी मांग करते हैं, यह भारत के लिए लज्जास्पद ! भारत की संसद में इस प्रकार का प्रस्ताव पारित कर बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा करने के लिए सरकार को कृतिशील होना चाहिए !