रायपुर (छत्तीसगढ) – छत्तीसगढ राज्य में साधु-संतों के लिए अब पहचानपत्र बनाए जाएंगे । इसके माध्यम से साधुओं का वेश धारण कर की जाने वाली धोखाधडी को रोका जाएगा । अखिल भारतीय संत समिति ने इस संबंध में निर्णय लिया है । समिति के प्रदेशाध्यक्ष महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास ने कहा कि, सनातन धर्म की रक्षा करना आवश्यक है । राज्य के बाहर से लोग सनातन धर्म की अपकीर्ति कर रहे हैं । ऐसे प्रकरणों की जांच होनी चाहिए ।
Bilaspur: छत्तीसगढ़ में साधु-संतों की पहचान के लिए बनेंगे ID कार्ड; संत समिति ने कहा-बाहरी लोग बदनाम कर रहे#Chhattisgarh #Saints #IDCardshttps://t.co/BhkrbY3Sa8
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) October 15, 2022