मॉस्को (रशिया) – रशिया और उसके अधिकार वाले क्रिमिया के बीच बने कर्च पुल पर हुआ विस्फोट, यह युक्रेन द्वारा किया गया आतंकवादी आक्रमण है, ऐसा आरोप रशिया के राष्ट्रपति पुतिन ने किया । उनके गुप्तचर विभाग ने योजनाबद्ध ढंग से यह आतंकवादी आक्रमण किया । पुतिन ने कहा कि नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण इस पुल को गिराना इसके पीछे का उद्देश्य था । इस विस्फोट में ३ लोगों की मृत्यु हो गई तथा वहां से जाने वाली रेल गाडी को भी आग लग गई थी । रशिया ने वर्ष २०१४ से क्रीमिया पर नियंत्रण कर लिया है ।
Vladimir Putin calls blast on Crimea-Russia bridge an ‘act of terror’ https://t.co/ozzSccjE6F
— Guardian US (@GuardianUS) October 10, 2022
कहा जा रहा है कि, युक्रेन से इस आक्रमण का बदला लेने के लिए रशिया ने युक्रेन पर ७५ मिसाइलें दागी हैं ।