वैटिकन सिटी – पोप फ्रांसिस ने एक बार पुन: रूस और यूक्रेन को युद्ध रोकने का आवाहन किया है । वे यहां एक प्रार्थना से पहले भाषण में बोल रहे थे ।
The Pope expresses concern over the nuclear threat and military escalation in the war in #Ukraine, dedicating his entire #Angelus address to the situation and issuing an appeal for an immediate ceasefire. #PopeFrancishttps://t.co/5zBODWrzzi
— Vatican News (@VaticanNews) October 2, 2022
पोप फ्रांसिस ने कहा कि यह युद्ध अब गंभीर, विनाशकारी और धोकादायक हो गया है । इसका परिणाम केवल इन देशों पर ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व पर हो रहा है । यह स्थिति परमाणु युद्ध का धोका निर्माण करती है । इससे संपूर्ण विश्व में विनाशकारी परिणाम की संभावना बढ जाती है । आगे उन्होंने कहा’ युद्ध कभी किसी समस्या का समाधान नहीं होता, अपितु विनाश होता है, यह हम कितना खून बहाने पर ध्यान में लेंगे ?’