ट्रैक्टर के चालक ने दारू पी रखी थी !
कानपुर (उत्तर प्रदेश) – १ अक्टूबर की रात ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरने से हुई दुर्घटना में २६ लोगों की मृत्यु हो गई , जिसमें १३ महिलाएं और १३ बच्चे हैं । ये सभी कोरठा गांव के निवासी थे । इस ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली में ४५ लोग थे । ये सभी उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से मुंडन विधि कर कानपुर वापस आ रहे थे । ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने दारू पी रखी थी । पहले उसने गाडी चलाने से मना किया था । उसके भी लडके का मुंडन था । वह इस दुर्घटना में बच गया और भाग गया । केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कोरठा गांव जाकर लोगों को सांत्वना दी ।
26 killed, 2 dozen hurt as tractor-trolley falls into pond in Kanpur https://t.co/C1rjrpAJhz
— The Times Of India (@timesofindia) October 2, 2022
इस प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस महासंचालक के लापरवाही करने के कारण ४ पुलिसवालों को निलंबित किया है । इस दुर्घटना की दंडाधिकारी द्वारा जांच होगी । स्थानीय निवासियों के आरोपानुसार पुलिस समय पर घटना स्थल पर नहीं पहुंची और एम्बुलेंस भी समय पर नहीं पहुंची । वे समय पर आते, तो कुछ लोगों की जान बच जाती । प्रधानमंत्री ने मृतकों के रिश्तेदारों को २ लाख रुपए और घायलों को ५० सहस्र रुपए देने की घोषणा की है ।