पश्चिमी देशों ने भारत जैसे देशों को लूटा !

रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान

रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

मास्को (रशिया) – पश्चिमी देशों ने भारत समान देशों को सत्य, स्वतंत्रता और न्याय के विरोध में जाकर उनको लूटा । पश्चिम ने मध्य युग में अपनी औपनिवेशिक नीति शुरू की और बाद में दास व्यापार, अमेरिका में लाल भारतीयों के नरसंहार, भारत और अफ्रीका को लूटने और चीन के विरुद्ध युद्ध में शामिल हो गए। पश्चिमी देश जानबूझकर जनजातियों का सफाया कर रहे हैं। उन्होंने भूमि और संसाधनों के लिए जानवरों की तरह लोगों का शिकार किया, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों की कठोर शब्दों में आलोचना की। वह घोषणा के समय बोल रहे थे कि रूस ने यूक्रेन के ४ क्षेत्रों – डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन और ज़ापोरिज़िया पर आधिकारिक तौर पर कब्जा कर लिया है ।

पुतिन ने आगे कहा कि, पश्चिमी देश किसी भी देश में क्रांति भडकाने के लिए तैयार हैं । अपना लक्ष्य साध्य करने के लिए वे किसी भी देश को आग में ढकेलने के लिए तैयार हैं ।

संपादकीय भूमिका

यह सत्य कितने भारतीय नेता भारत वासियों के मन पर अंकित करते हैं !