‘पी.एफ.आई.’ के उपरांत उसकी राजनीतिक पार्टी ‘एस.डी.पी.आई.’ पर भी कार्यवाही होने की संभावना

नई देहली – ‘पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ पर प्रतिबंध लगाने के उपरांत अब इस संगठन की राजनीतिक पार्टी ,‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ पर भी कार्यवाही होने की संभावना है । यह राजनीतिक पार्टी पंजीकृत होने सहित इसे चुनाव आयोग द्वारा मान्यता मिली हुई है । गृह मंत्रालय इस पार्टी पर कार्यवाही करने के लिए चुनाव आयोग को सिफारिश कर सकता है, साथ ही गृह मंत्रालय के आधार पर चुनाव आयोग इस पार्टी पर प्रतिबंध लगा सकता है । ‘एस.डी.पी.आई.’ पर पहले से चुनाव आयोग का ध्यान है । पार्टी को मिले दान से संबंधित जानकारी पर आयोग ने हमेशा पार्टी से प्रश्न पूछे हैं ।

‘एस.डी.पी.आई.’ ने वर्ष २०१८-१९ और २०१९-२० में मिले चंदे के विषय में जानकारी नहीं दी है । वर्ष २०२१-२२ में पार्टी को २ करोड ९० लाख चंदा मिला; परंतु पार्टी के पदाधिकारी केवल २२ लाख रुपए की जानकारी दे सके । ‘चंदा देने वाले कौन हैं ?’, यह भी पार्टी ने घोषित नहीं किया, साथ ही पिछले ३ वर्षों में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु इन राज्यों से ११ करोड ७८ लाख रुपए जमा किए गए हैं । ऐसी स्थिति में केंद्रीय जांच एजेंसी इस पार्टी पर कार्यवाही कर सकती है ।