पुलिस के वाहनों को जलाया
औरैया (उत्तरप्रदेश) – शिक्षक द्वारा मारे जाने से घायल हुए १५ वर्षीय दलित विद्यार्थी की उपचार चलते समय मृत्यु होने के उपरांत हिंसक आंदोलन किया गया । इस समय पुलिस के २ वाहनों को आग लगा दी तथा २ सरकारी वाहनों की तोडफोड की गई । इस घटना के उपरांत जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है । आरोपी शिक्षक के विरोध में भारतीय दंड संहिता की धारा ३०८, ३२३, ५०४ और एस्ट्रॉसिटी कानून के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट किया गया है । इस घटना के उपरांत शिक्षक भाग गया है । वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है । परीक्षा में गलत उत्तर लिखने के कारण शिक्षक ने पीडित लडके को ७ सितंबर को मारा पीटा था । जिस कारण लडके को अस्पताल में भरती किया गया था । मार-पीट के विरोध में पिता द्वारा की शिकायत के उपरांत अपराध प्रविष्ट किया गया था । शिक्षक ने लडके के पूर्ण उपचार का खर्च देने का आश्वासन दिया था; लेकिन उसने केवल ४० सहस्र रुपए दिए । शेष पैसों की मांग करने के उपरांत शिक्षक ने जातिवाचक गालीगलौज की, ऐसा पिता ने आरोप लगाया है ।
Uttar Pradesh: Class X student beaten by teacher in Auraiya school, dies of injuries https://t.co/tqWbs99kCZ
— TOI Cities (@TOICitiesNews) September 27, 2022
संपादकीय भूमिकाइस प्रकार की हिंसा होकर वित्तहानि होना, यह पुलिस के लिए लज्जास्पद ! |