उच्चतम न्यायालय द्वारा जांच का आदेश
नई दिल्ली – मद्रास उच्च न्यायालय में न्यायालय द्वारा दिए निर्णय के विपरीत आदेश की प्रति वादी और प्रतिवादी को दिए जाने की घटना सामने आई है । इस पर उच्चतम न्यायालय ने भी ‘यह असामान्य घटना है’, ऐसा कहते हुए आश्चर्य व्यक्त किया और इसकी जांच करने का आदेश दिया है । जांच का ब्योरा प्रस्तुत करने को भी कहा है ।
amazing! High Court had asked to deposit ₹ 115 crore, this line disappeared from the copy of the order, the Supreme Court ordered an inquiry – NHP NEWS https://t.co/OjE4e6AVzZ
— NHP NEWS (@RebelTech3) September 25, 2022
उच्च न्यायालय के इस प्रकरण में एक पक्ष के अधिवक्ता सुब्रह्मयण्म् ने उच्चतम न्यायालय को उच्च न्यायालय के निर्णय की दोनों प्रतियां प्रस्तुत की । इसकी एक प्रति उच्च न्यायालय के संकेतस्थल पर प्रसारित की गई थी, तो दूसरी प्रति उच्च न्यायालय की ओर से दी गई थी । इन दोनों प्रतियों में बडा भेद है । इस आदेश में एक पक्ष को अण्णानगर बैंक में ११५ करोड रुपए जमा करने को बताया गया था; लेकिन आदेश की दूसरी प्रति में यह उल्लेख ही निकाल दिया गया था ।
संपादकीय भूमिकान्यायालय में भी यदि इस प्रकार धोखा होता होगा, तो जनता को अब किसकी ओर देखना चाहिए ? |