संयुक्त राष्ट्र की सर्वसाधारण सभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की दोहरी भूमिका उजागर !
न्यूयार्क (अमेरिका) – पाकिस्तान को भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहिए, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र की सर्वसाधारण सभा में कहा; परंतु उसी समय उन्होंने कश्मीर प्रश्न का भी उल्लेख किया ।
During his address at the United Nations General Assembly session, PM Shehbaz spoke on a myriad of issues, but he maintained his focus on Jammu and Kashmir. https://t.co/yWktbjCByr
— Mint (@livemint) September 24, 2022
प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि
१. सभी पडोसी राष्ट्रों के साथ हमें शांतिपूर्ण संबंध चाहिए । इसमें भारत भी है । दक्षिण एशिया में दीर्घकालीन शांतिपूर्ण वातावरण रहे, हमारी ऐसी भूमिका है; परंतु इसके साथ हम जम्मू-कश्मीर विवाद पर हल ढूंढने की मांग भी करते हैं ।
२. रचनात्मक सहभाग के लिए सक्षम वातावरण उत्पन्न करने हेतु भारत को विश्वसनीय कदम उठाने चाहिए । (भारत को नहीं, अपितु पाकिस्तान को कदम उठाने चाहिए तथा वे विश्व को भी दिखाई देने चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन भारत) हम एक दूसरे के पडोसी हैं तथा स्थायी रूप से पडोस में रहनेवाले हैं । हमें शांति के साथ रहना है अथवा लडते रहना है, यह निर्णय अपना है । (यह निर्णय भारत को नहीं, अपितु पाकिस्तान को लेना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन भारत)
३. वर्ष १९४७ से आज तक हमने ३ युद्ध किए हैं । इस युद्ध के परिणाम के रूप में दोनों ही देशों में केवल दुःख, निर्धनता तथा बेरोजगारी बढ गई है । (ये युद्ध भारत ने नहीं, अपितु पाकिस्तान ने आरंभ किए तथा इन युद्धों में वह भयंकर रूप से पराजित हुआ, पाकिस्तान को इसे ध्यान में रखना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन भारत) शांतिपूर्ण चर्चा द्वारा हमारे मतभेद तथा समस्याएं हल करना अब हम पर ही निर्भर है ।
संपादकीय भूमिकाकश्मीर भारत का अविभाज्य भाग है, पाकिस्तान इसे मान्य करे तथा वहां का जिहादी आतंकवाद रुके, तभी पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध स्थापित हाेंगे, पाकिस्तान इसे ध्यान में रखे ! |